मध्य प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर था केंद्र

भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, भूकंप करीब दस बजे आया

Updated: Mar 24, 2023, 12:30 PM IST

ग्वालियर। शुक्रवार मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस गए। भूकंप सुबह करीब साढ़े बजे आया। भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर की दूरी पर था। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजकर 31 मिनट पर 4.0 की तीव्रता से भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र ग्वालियर से दक्षिण पूर्व की तरफ 28 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप की गहराई दस किलोमीटर अंदर तक थी।

मध्य प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंबिकापुर के आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके सुबह करीब 10 बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र भटगांव से 11 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

मंगलवार रात को भी मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके आए थे। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई थी। जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। पाकिस्तान में भूकंप से लोगों के मारे जाने की ख़बर भी सामने आई थी।