रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता, कांग्रेस सरकार बनते ही बैकलॉग पदों पर शुरू होगी भर्तियां: कमलनाथ

पिछले 13 सालों से मंडला-जबलपुर रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है, हमारी सरकार आने पर हम इसे पूरा करेंगे: कमलनाथ

Updated: Oct 12, 2023, 06:23 PM IST

भोपाल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार मण्डला जिले में आयोजित कांग्रेस की विशाल जनआक्रोश सभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम ने नौजवानों को वचन दिया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही बैकलॉग पदों पर भर्तियां शुरू की जाएगी। उन्होंने मंडलावासियों को वचन दिया कि पिछले 13 सालों से मंडला-जबलपुर रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है, हमारी सरकार आने पर हम इसे पूरा करेंगे।

कमलनाथ ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि जल, जंगल और जमीन के हमारे साथी हमारे आदिवासी भाइयों का जन आक्रोश सभा में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मुझे आपके बीच में आकर बहुत ज्यादा खुशी हुई है, क्योंकि मुझे पता है कि आप कांग्रेस के सच्चे और मजबूत साथी हैं। अपनी जवानी के दिनों से लेकर अभी तक मेरा मंडला से थोड़ा ज्यादा गहरा लगाव रहा है। मुझे आपके बीच में आकर जितनी खुशी होती है, उतना दुख भी होता है कि हमारे मंडला की, हमारे प्रदेश की क्या हालत इस सरकार ने बना रखी है। 

यह भी पढ़ें: MP में विश्व की सबसे बड़ी छात्रवृति योजना लागू करेगी कांग्रेस सरकार, 92 लाख से ज्यादा स्कूली स्टूडेंट्स होंगे लाभान्वित

कमलनाथ ने कहा, 'प्रियंका गांधी को मैं बताना चाहता हूं कि आप उस प्रदेश में आई हैं जिस प्रदेश का बेरोजगारी में हाल बहुत बुरा हो चुका है। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज युवाओं की सुध लेने को तैयार नहीं है। आप उस प्रदेश में आई हुईं हैं जो प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन है। भ्रष्टाचार का हाल यह है कि प्रदेश का हर नागरिक या तो भ्रष्टाचार का गवाह है या फिर भ्रष्टाचार का शिकार है। शिवराज सिंह चौहान ने कमीशन दो और काम लो वाला एक सिस्टम प्रदेश में विकसित कर दिया है। प्रदेश में बीज और खाद के लिए भटकता हुआ किसान शिवराज सिंह चौहान के कुशासन का सबसे बड़ा उदाहरण है।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'चुनाव में केवल 32 दिन बचे हैं, 17 नवंबर को मतदान होना है। यह केवल एक उम्मीदवार या एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है, ना ही यह केवल एक पार्टी का चुनाव है। यह मध्य प्रदेश और विशेष रूप से मंडला के भविष्य का चुनाव है। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहेगा, तो मंडला का भी भविष्य सुरक्षित रहेगा और मंडला का भविष्य सुरक्षित रहेगा तो यहां के युवाओं का भी भविष्य सुरक्षित रहेगा। आपको याद रखना है कि आपको अपना भविष्य सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी खुद उठानी है और 17 तारीख को जब आप बटन दबाए तो आपका वोट केवल कांग्रेस को जाए।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में 18 साल से राज कर रहे हैं। लेकिन फिर भी इनके पास बताने के लिए आज कोई उपलब्धि नहीं है। हमारी सरकार 2018 में बनी थी हमने 15 महीने सरकार चलाई जिसमें हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया था, जिसमें से मंडला में ही केवल 23000 किसानों का पहली किस्त में कर्ज माफ किया था। मैंने कहा था कि मैं 100 यूनिट बिजली फ्री दूंगा और मैंने वह देने का काम भी किया था। आप बताइए यह काम करके मैंने कौन सी गलती की थी? मैंने बेटियों के विवाह का पैसा बढ़ाने का काम किया, मैंने पेंशन बढ़ाने का काम किया, मैंने 1000 गोशाला बनवाई थी, तो इसमें क्या गलत किया था? लेकिन शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को मेरी सही नीति और नियत पसंद नहीं आई और ना ही जनता का हित देखा गया, इसलिए उन्होंने खरीद-फरोख्त करके सरकार गिरा दी।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'आज मैंने देखा कि पिछले 13 सालों से मंडला-जबलपुर की रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। मुझे मंडला के लोगों का दर्द पता है, क्योंकि यहां पर ना तो रेल की सही कनेक्टिविटी है ना ही सड़क हैं। मुझे देखकर बड़ा आश्चर्य होता है कि हम नर्मदा के किनारे हैं फिर भी हमारे आदिवासी भाइयों के लिए पेयजल की समस्या है। आज मंडला में सरकारी कार्यालय बंद होने लगे हैं। यह तो आपको भी पता है कि यहां से बिजली का कारखाना और सिंचाई मुख्यालय बाहर भेज दिया गया है।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'आज यह पूरी तस्वीर आपके सामने है। मैं आज शिवराज सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपने 18 साल में दिया क्या है? मैं आपको बताता हूं कि शिवराज सिंह चौहान ने केवल महंगाई दी, बेरोजगारी दी, किसानों को परेशानी दी और भ्रष्टाचार दिया। आप चिंता मत कीजिए, मैं आपको वचन देना चाहता हूं कि मैं आदिवासी भाइयों के लिए सही तरीके से पेसा कानून लागू करने का काम करूंगा। हमारी सरकार बनने पर हम विश्व आदिवासी दिवस के दिन सरकारी अवकाश देने का काम करेंगे। हम आपसे वादा करते हैं कि हम विश्व आदिवासी दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाएंगे। हम गांव में बर्तन बैंक बनाएंगे हम बैकलॉग भर्तियों को पूरा करने का काम करेंगे।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'मैं आपको वचन देता हूं कि जितने भी वन अपराध के झूठे केस भारतीय जनता पार्टी द्वारा आप पर लगाए गए हैं वह सभी वापस लेने का काम हम करेंगे। भाजपा ने आपके 3000 से अधिक पट्टे जो निरस्त किए हैं, कांग्रेस की सरकार आने पर हम उन्हें दोबारा से आपको देने का काम करेंगे। मैं अपने नौजवान साथियों से कहना चाहता हूं कि आपके भविष्य की चिंता हमें है और आपका भविष्य हमारे लिए एक चुनौती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप ही भविष्य में मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे लेकिन अगर आपका ही भविष्य अंधकार में रहा तो कैसे मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण होगा। मैं अपने नौजवान साथियों से कहना चाहता हूं कि जितने भी बैकलॉग एवं अन्य नौकरी के रिक्त पद हैं उन सभी पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा, और आपको नौकरियां दी जाएगी। क्योंकि रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता है।'