Sahara India: सहारा श्री सुब्रत रॉय पर दतिया में एफआईआर

Sahara India: सुब्रत रॉय व सहारा कंपनी के पूर्व मैनेजर जितेंद्र पर आवेदकों के पैसे हड़पने का आरोप

Updated: Aug 01, 2020, 01:13 AM IST

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के बडोनी थाना में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और कंपनी के पूर्व मैनेजर जितेंद्र मेवाफरोश पर धोखाधड़ी के तीन प्रकरण दर्ज हुए हैं। बुधवार (29 जुलाई) को दतिया के लाक्षाकार निवासी किशनलाल शर्मा के पुत्र कमल किशोर शर्मा और ऋषभ देव ने अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत की है जिसके बिनाह पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सुब्रत रॉय व जितेंद्र पर आवेदकों के पैसे हड़पने का आरोप है।

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक कमल किशोर के 49 हजार 985 रुपए की पॉलिसी और ऋषभदेव लक्षाकार से 2 लाख 98 हजार 252 रुपए की पॉलिसी सहारा एजेंटों के माध्यम से बरौनी स्थित सहारा कार्यालय में जमा कराई थी। कंपनी द्वारा जमा राशि की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी उन्हें पैसे वापस नहीं दिए जा रहे हैं। कंपनी पर आवेदकों के कुल 4 लाख 31 हजार 182 रुपए बकाया है जिसका भुगतान अबतक नहीं हो पाई है। इस आवेदन के आधार पर पुलिस ने सहारा के मालिक सुब्रत रॉय और तत्कालीन मैनेजर जितेंद्र मेवाफरोश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को जिले के ग्राम बरगाय निवासी तुला रामपाल के पुत्र प्रीतम सिंह ने भी सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय व पूर्व मैनेजर जितेंद्र के खिलाफ शिकायत की थी। प्रीतम का आरोप था कि सहारा कंपनी ने उनकी 4 लाख 86 हजार 850 रुपए हड़प लिए हैं। उनका मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी अबतक राशि वापस नहीं किया गया है।