MP: ऑनलाइन चाकू मंगवाना पड़ सकता है भारी, कटनी में 4 नाबालिग समेत 6 लोग हुए गिरफ्तार
कटनी पुलिस ने ऑनलाइन चाकू मंगवाने के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें चार नाबालिग हैं। आरोपियों के पास से धारदार चाकू जब्त किए गए हैं।

कटनी। मध्य प्रदेश में ई कॉमर्स वेबसाइट्स से चाकू ऑर्डर करना महंगा साबित पड़ सकता है। कटनी जिला पुलिस ने ऐसे ही मामलों में कई लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर खतरनाक चाकू मंगवाने वाले कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार नाबालिग हैं।
पुलिस ने आरोपियों से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए धारदार और खतरनाक चाकू भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए की गई है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन साइटों से खरीदारों की सूची मंगवाई और इस आधार पर कुठला थाना क्षेत्र के पांच तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें:MP में सूबेदार और SI के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
पुलिस आरोपियों से चाकू मंगवाने के बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। जब्त किए गए चाकू बेहद खतरनाक बताए गए हैं और पुलिस को आशंका है कि ये किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के लिए मंगवाए गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने चेतावनी दी कि ऑनलाइन माध्यम से घातक हथियार मंगवाने वाले किसी भी व्यक्ति पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की रणनीति के तहत जिले में इस तरह के मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि युवा और नाबालिग अपराधियों को हथियारों की पहुंच से रोका जा सके और जिले में ऐसे बढ़ते गतिविधियों को रोका जा सके।