बिहार विधानसभा चुनाव का जल्द बजने वाला है बिगुल, राज्य की सभी पार्टियों के साथ CEC की बैठक आज
10 अक्टूबर से पहले चुनाव तारीखों का ऐलान सम्भव है। मीटिंग में विधानसभा चुनाव की तैयारियों, वोटिंग सेंटर्स की व्यवस्था सहित कई चीज़ों पर चर्चा होगी।

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अधिकारी राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद राज्य में चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। 10 अक्टूबर से पहले चुनाव तारीखों का ऐलान सम्भव है।
चुनाव आयोग के मुताबिक सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक पटना के होटल ताज में सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है जो 12 बजे तक चलेगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे। उन्होंने सभी दलों से इस बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा था। हर दल से अधिकतम तीन प्रतिनिधियों को बैठक में सम्मिलित होने के की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप ना पिलाएं, मासूमों की मौत के बीच केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
मीटिंग में विधानसभा चुनाव की तैयारियों, वोटिंग सेंटर्स की व्यवस्था, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम सहित मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के पालन समेत अन्य चीजों पर चर्चा होगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट), नेशनल पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सहित सीपीआई(LM) लिबरेशन सहित अन्य दल भी मौजूद हैं।
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव साल 2020 में कोविड-19 महामारी के समय 3 चरणों में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित किए गए थे। साल 2020 में यहां एनडीए की सरकार बनीं लेकिन 2022 में भाजपा से रिश्ता तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक (महागठबंधन) का दामन थामा। इसी क्रम में राजनीतिक दलों के बीच दरार पड़ते ही सीएम नीतीश कुमार ने यह तक कह दिया कि वह मरना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे।
इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे़ हमेशा के लिए बंद हो गए। लेकिन बयानबाजी के बाद एक और भूचाल आया। जिसने जुबानों से निकले शब्द के अर्थ ही बदल दिए। 2024 में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन तैयार करने में जुटे चेहरों में सीएम नीतीश कुमार अहम चेहरा माने जा रहे थे। लेकिन रातों - रात करवट बदलते हुए नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए।