Shakuntala Khatik: पूर्व कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक बीजेपी में शामिल

MP By Poll 2020: शिवपुरी जिले की करेरा सीट से कांग्रेस की विधायक रही हैं शकुंतला खटीक, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करवाया बीजेपी में शामिल

Updated: Sep 29, 2020, 02:53 AM IST

भोपाल। उपचुनाव से पहले एक और कांग्रेस सदस्य बीजेपी में शामिल हो गया। करेरा से कांग्रेस की पूर्व विधायक शकुंतला खटीक ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। उन्होंने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बीजेपी में शामिल होने से पहले शकुंतला खटीक ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है, उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी में सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। इसलिए वे अपने सभी पदों से त्यागपत्र दे रही हैं।  

शकुंतला खटीक कट्टर सिंधिया समर्थक रही हैं। कांग्रेस विधायक रहते हुए शकुंतला खटीक पर शिवपुरी थाने में आगजनी के लिए उकसाने का मामला दर्ज था। विशेष कोर्ट ने पूर्व विधायक शंकुतला खटीक समेत सात लोगों को तीन साल की सजा सुनाई थी। पूर्व विधायक पर 35 हजार का जुर्माना भी लगया गया था। 

पूर्व विधायक पर आरोप था कि उन्होंने 8 जून 2017 को मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान गोलीकांड के विरोध प्रदर्शन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया था। जब पुलिस ने उन्हें  रोकने की कोशिश की तो शकुंतला खटीक ने वहां उपस्थित भीड़ को उकसाते हुए कहा था कि थाने में आग लगा दो, जो होगा देखा जाएगा। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।