कांग्रेस नेता बाला बच्चन का आरोप, पर्दाफ़ाश करने पर बीजेपी नेता देते हैं पार्टी में शामिल होने का ऑफर

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई का भी आरोप लगाया, कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह के साथ जल्द ही इस मसले पर विधानसभा स्पीकर से मिलेंगे

Updated: Mar 07, 2021, 09:19 AM IST

Photo Courtesy : Patrika
Photo Courtesy : Patrika

भोपाल। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बीजेपी पर हमला बोला है। कमलनाथ सरकार में गृह मंत्री रहे बाला बच्चन ने कहा है कि बीजेपी का पर्दाफाश करने पर बीजेपी के नेता उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर देने लगते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है कि वे जब भी बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं तो बीजेपी के नेता से लेकर कार्यकर्ता उन्हें बीजेपी में आ जाने के लिए कहते हैं।  

बाला बच्चन ने कहा है कि वे जब बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणों की मुखालफत करते हैं अथवा उस पर सवाल उठाते हैं तब तब बीजेपी के नेता उन्हें लालच देने की कोशिश करते हैं। बीजेपी पर आरोप लगाने के साथ साथ बाला बच्चन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की जा रही बदले की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं। बाला बच्चन ने कहा है कि बीजेपी अनैतिक हथकंडे अपना कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है। बाला बच्चन और कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह ने जल्द ही इस मसले पर विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम से मिलने की योजना बनाई है।  

हमारी गाड़ी पहले से ही ओवरलोडेड है : नरोत्तम मिश्रा 
दूसरी तरफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाला बच्चन के बयान पर कहा है कि बाला बच्चन के आरोप पूर्ण रूप से निराधार हैं। नरोत्तम मिश्रा ने बाला बच्चन के दावे को लेकर कहा है कि हमारी गाड़ी (बीजेपी) पहले से ही ओवरलोडेड है। ज़ाहिर है मिश्रा का यह ओवरलोड वाला कथन सिंधिया समर्थकों के पार्टी में शामिल किए जाने की तरफ इशारा कर रहा है। बीजेपी के ज़्यादातर नेता पहले भी इशारों इशारों में सिंधिया समर्थकों के खिलाफ बयान दे चुके हैं।