उमरिया में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में चार की मौत और दो घायल

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

Updated: Feb 06, 2025, 06:43 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

उमरिया| जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। नेशनल हाईवे 43 पर जीरो प्वाइंट के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीन महिलाओं समेत एक व्यक्ति की जान चली गई। मरने वालों में मां-बेटी और एक दंपती शामिल हैं, जो मजदूरी करके लौट रहे थे।

घटना के दौरान ये सभी लोग बिरसिंहपुर पाली बस स्टॉप पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी एक ट्रक में लिफ्ट लेकर सफर शुरू किया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों में से एक शहडोल से आ रहा था, जिसमें चावल लदा था, जबकि दूसरे में बिसलेरी पानी भरा हुआ था। ट्रक की तेज रफ्तार के कारण चालक टक्कर को टाल नहीं सके, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। शवों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढे़ं: सिरोंज में तेज रफ्तार बस ने मासूम को कुचला, गुस्साए लोगों ने बस में लगाई आग

मृतकों की पहचान तिवनी के मुड़ना गांव निवासी पार्वती देवी और उनकी बेटी चंपा सैयाम, वहीं टकटई गांव के सुदर्शन सिंह और उनकी पत्नी शशिकला के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार और घायलों को साढ़े सात हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। आरटीओ ने दोनों वाहनों की फिटनेस रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा है। पुलिस अब फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।