World Environment Day : अनोखे जंगल मव्फ्लंग सेक्रेड ग्रोव की सैर

बादलों के घर शिलॉन्ग से पर्यावरण का एक खूबसूरत तोहफ़ा

Publish: Jul 06, 2020, 09:15 AM IST

विश्व पर्यावरण दिवस पर मेघालय के खांसी समुदाय के पवित्र जंगल माउफ्लांग Mawph­lang की एक झलक। मान्यता है कि यह जंगल 1000 साल पुराना है और स्थानीय लोग अपने शुभ अवसर पर यहां जानवरों की बलि देने आते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस इस पवित्र जंगल के कोई पेड़- पत्तियां या टहनियां नहीं काटे जा सकते। लगभग 80 हेक्टेयर में फैले इस Mawph­lang के जंगल में अनोखे पेड़ पौधे हैं।एक अनुमान के मुताबिक यहां 450 पेड़ पौधों की प्रजातियां हैं।