तांत्रिक से बदलवाने जा रहा था 1000-500 के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा 47 लाख रुपए का जखीरा
ग्वालियर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति पुरानी बंद हो चुकी करेंसी लेकर तांत्रिक के पास बदलवाने जा रहा था। पुलिस ने 47 लाख रुपए का नोट बरामद किया है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवक के पास से 47 लाख रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट जब्त किए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह इन नोटों को तांत्रिक के पास लेकर जा रहा था। उसने जिन्न की मदद से इन्हें वर्तमान करेंसी में बदल देने का दावा किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10 बजे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मुरैना से एक व्यक्ति काफी मात्रा में कैश बाइक से ग्वालियर आने वाला है। SSP राजेश सिंह चंदेल को भी इस बात की सूचना दी गई। SSP चंदेल ने टीआई क्राइम अमर सिंह सिकरवार, क्राइम ब्रांच एसआई एसएस परमार के नेतृत्व में दो टीम बनाई। ये टीम मुरैना से ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर तैनात हो गईं।
यह भी पढ़ें: MP Election: टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए BJP विधायक, वीडी शर्मा पर लगाए करोड़ों में टिकट बेचने के आरोप
पुलिस की टीम ने ट्रिपल आईटीएम के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। करीब 10:30 बजे एक बाइक सवार मुरैना की ओर से आते दिखा। पुलिस को देख वह वापस लौटने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलस को शुरुआत में इस बात की आशंका हुई कि यह रकम विधान सभा चुनाव में खपाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही होगी, लेकिन जब पुलिस ने नोट देखा तो वह चौंकाने वाला था।
पकड़े गए आरोपी ने कहा है वह दशहरा पर तांत्रिक क्रिया द्वारा इस बंद हो चुकी करंसी को नई करंसी में बदलवाने जा रहा था। नोटो से भरे बोरे के साथ पकड़ा गया आरोपी मुरैना जिले के बड़ोखर का निवासी है, उसकी पहचान सुल्तान करोसिया के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि जब नोटबंदी हुई थी, उसके 6-7 महीने पहले ये बंद नोट उसको कचरे के ढेर में मिली थीं। तब उसने चुपचाप घर में इसे छुपाकर रख लिया था। उसने इस बारे में किसी को नही बताया था।