एक और ट्रेन हादसा, चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस
बिहार के बक्सर में मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। इसकी वजह से यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
बक्सर। बिहार के बक्सर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब चलती ट्रेन दो भागों में बंट गई। कुछ देर के लिए यात्रियों की जान हलक में अटक गयी लेकिन लोको पायलट की होशियारी के कारण हादसा टल गया। आनन फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गयी। घटना मगध एक्सप्रेस की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस दो हिस्से में बंट गई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने घटना की पुष्टि की। कहा कि कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंट गई है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। तकनीकि समस्या दूर करने के बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया है।
बता दें कि मगध एक्सप्रेस 20802 डाउन नई दिल्ली से पटना आ रही थी। रविवार को यह ट्रेन बक्सर के डुमरांव स्टेशन से 8 मिनट लेट 11 बजे से खुली थी। 11:06 बजे टुडीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि इसी दौरान हादसा हो गया। ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी।जैसी ही ऐसा हुआ ट्रेन का पिछले हिस्से में झटका के साथ स्पीड कम हो गयी।