मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, 12 जिलों में रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित

प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है कई जिलों में लगातार हो रही बारिश अब थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Updated: Aug 03, 2023, 07:22 PM IST

image courtesy- News 18
image courtesy- News 18

भोपाल।  राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है। जबलपुर का बरगी डैम लबालब भर गया है। जिस कारण  गुरुवार रात 8 बजे डैम के 15 गेट खोले जाएंगे। इसके पहले निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। डिंडौरी में नर्मदा नदी का जल स्तर उफान  पर आ गया है। सभी घाट डूब गए हैं। जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर पानी के साथ मिट्टी बहकर आने से इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा। ट्रेन भोपाल से इटारसी पहुंची और यहां दो घंटे खड़ी रही।  मुरैना में भी चंबल नदी का जलस्तर 122.60 मीटर पर आ गया है जो नदि के डेंजर लेवल 138 मीटर के करीब है। 

राजस्थान के कोटा बैराज डैम से नदी में पानी छोड़ा जा गया है। इस वजह से प्रदेश में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह तक जबलपुर समेत प्रदेश के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। शहडोल और डिंडौरी जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। डिंडौरी जिले में लगातार बारिश के कारण 4 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

रेड अलर्ट-  विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम,जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, बैतूल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यहां आठ-नौ इंच तक बारिश हो सकती है। कटनी, पन्ना जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। 

मध्य प्रदेश में 1 जून से  अब तक  कुल 6% ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश पूर्वी हिस्से में 4% तक कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 9% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।