छतरपुर में दलित युवक से क्रूरता, निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक एक युवक को पकड़कर पीट रहे हैं। फिर कट्टा दिखाकर उसके कपड़े उतारते हैं। आरोपी उसे सिगरेट से जलाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में दलित युवक के साथ क्रूरता की एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा। उसके लात-घूंसे मारे। इतने पर भी आरोपियों की क्रूरता खत्म नहीं हुई। उन्होंने युवक के शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक घटना 4 दिन पुरानी है। युवक से सरानी दरवाजा के पास, फूला देवी मार्ग पर पुलिया के नजदीक मारपीट की गई। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार आरोपी एक युवक को पकड़कर पीट रहे हैं। फिर कट्टा दिखाकर उसके कपड़े उतारते हैं। आरोपी उसे सिगरेट से जलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। सभी युवक उसे जमकर लात-घूंसे मारते हैं और बेल्ट से पीटते हैं।
छतरपुर जिले में दलित युवक ब्रजेश वर्मा को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है एवं कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी ।
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) June 26, 2024
लगातार दलितों - आदिवासियों को पीटा जा रहा है, मप्र में लॉ एंड आर्डर खत्म हो गया है, गुंडागर्दी चरम पर है ।#Dalit #दलित pic.twitter.com/jWwLpKVWZi
एक युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाता है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि इस मामले की शिकायत किसी ने थाने में दर्ज नहीं कराई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है।पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी अगम जैन ने बताया कि घटना 4 दिन पुरानी है। इसका वीडियो आज सामने आने के बाद 3 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। 2 आरोपियों देवा ठाकुर और लकी कुश को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, तीसरे आरोपी अनि घोष को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो गई है। वहीं, संदेहियों को पूछताछ के लिए लाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला शराब पीकर दादगिरी दिखाने का सामने आया है।