झाबुआ में सरपंच के घर दबंगों ने किया हमला, घर में लगाई आग जानवरों को भी नहीं बख्शा
दबंगों ने सरपंच के घर के जानवरों तक को मौत के घाट उतार दिया। सरपंच मौका देखकर पहले ही परिवार सहित घर से निकल चुके थे।

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक सरपंच के घर पर कुछ दबंगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने लाठी-डंडे धारदार हथियार और ईट पत्थरों से हमला किया। जानकारी के मुताबिक मामला झाबुआ के थांदला थाना क्षेत्र स्थित रन्नी ग्राम पंचायत का है। यहां सरपंच के घर में लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला कर उत्पात मचाया। हमला करने वाले लोगों ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगाने की भी कोशिश की। घर में आग लगाने में नाकामयाब होने पर उन्होंने सरपंच के घर के जानवरों के रहने वाली जगह में आग लगा दी जिससे वहां मौजूद गाय, बैल और भैंस की जलने से मौत हो गई।
दबंग कई घंटों तक सरपंच के घर में कोहराम मचाते रहे। इसके साथ ही दबंगो ने सरपंच की बकरी को भी तलवार से काट दिया और सरपंच की गाड़ी को भी आग के हवााले कर दिया। वहीं सरपंच अपने परिवार की जान बचाने के लिए मौका देखकर रात के अँधेरे में पहले ही घर से निकल गया था। जिससे उसकी और उसके परिवार की जान बच सकी। घर से निकलने के बाद इस हमले की खबर सरपंच ने पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे लोगों को रोकने की कोशिश की। लेकिन दबंगों ने उल्टा पुलिस पर ही हमला कर दिया जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत के चुनाव में सरपंच की उम्मीदवारी में जीत के बाद पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने इस तरह से हमला किया था। पीड़ित सरपंच अशोक झोड़िया ने उक्त जानकारी पुलिस को देते हुए परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।