MP: खरगोन में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत और 21 घायल
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई।
खरगोन| मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए। घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा जिरातपुरा फाटे के पास हुआ, जो जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बस खरगोन से आलीराजपुर के लिए रवाना हुई थी और उसमें 25 से अधिक यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, बस में सवार यात्री नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर निकले थे और गुजरात की ओर जा रहे थे। यात्रियों में से अधिकांश दमोह जिले के निवासी थे। हादसा उस समय हुआ जब बस तेज गति से दौड़ रही थी और ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। खाई में गिरने के बाद बस पलट गई, जिससे यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बाद में तहसीलदार और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। खाई में गिरी बस को दो जेसीबी मशीनों की सहायता से सीधा किया गया। घायलों को पहले सेगांव अस्पताल ले जाया गया और बाद में गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढे़ं: खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आगजनी का मामला, आयोजक सहित 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
दमोह जिले के सलगजा गांव के रहने वाले मानकलाल, जो इस बस में सवार थे, ने बताया कि वे नर्मदा परिक्रमा के लिए यात्रा पर निकले थे। बस पूरी तरह भरी हुई थी और कई यात्री रास्ते में सवार हुए थे। दुर्घटना के समय बस खरगोन से होकर गुजर रही थी।
खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि हादसे के बाद बस के कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।