MP: चोरों को पकड़कर प्रायश्चित्त के लिए मंदिर ले गई पुलिस, पुजारी ने दिलाया चोरी नहीं करने का संकल्प
पुलिस कस्टडी में आते ही चोरों का मां जालपा के मंदिर में जाने की इच्छा जताई और पुलिस के साथ मंदिर पहुंच मां के सामने चोरी नहीं करने का संकल्प लिया।
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जिले में लगातार बढ़ रही चोरी का उद्भेदन करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग के 3 चोरों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस चोरों को प्रायश्चित के लिए मां जालपा मंदिर ले गई। यहां उनसे हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मंगवाई गई। इसके बाद पुजारी ने उन्हें आगे से चोरी नहीं करने का संकल्प दिलाया।
दरअसल, 5 दिन पहले राजगढ़ के प्रसिद्ध जालपा माता मंदिर पर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें मंदिर के दान पेटी में रखी नगदी, लाउडस्पीकर, माइक सेट, डिवीआर सहित अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने मंदिर समिति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही पुलिस राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।
इस दौरान पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के टांडी गांव निवासी अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा राजगढ़ एसपी के द्वारा जालपा माता मंदिर पर ही प्रेस वार्ता कर किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 बाइक, पंखे, डीवीआर, लाउडस्पीकर, साउंड सिस्टम सहित करीब 5 लाख रुपए की चोरी किया सामान बरामद किया है। एसपी ने बताया कि अभी चार आरोपी और फरार है जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही हैं।
राजगढ़ के जालपा माता मंदिर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बनवारी पिता अमरसिह तवंर, पहलवान पिता गुलाबसिह तंवर निवासी और मुकेश पिता जगन्नाथ तंवर पकड़ाए हैं। ये सभी ग्राम टांडी थाना दांगीपुरा जिला झालावाड राजस्थान के रहने वाले हैं। राजगढ़ एसपी ने बताया कि शातिर चोर मंदिरों को टारगेट करते थे। जनवरी माह से अब तक राजगढ़ जिले में 7 से 8 मंदिरों में चोरी की वारदात को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया था।