इंदौर स्वच्छता में 7 वी बार नंबर वन बनने के बाद अब बना सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी, मिला पुरस्कार

दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्मार्ट सिटीज मिशन मंडप में इंदौर को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के पुरस्कार दिया गया ।

Updated: Jan 20, 2024, 09:51 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर तेजी से प्रगति की राह पर चल रहा है। यह बात तो आप सभी को पता होगी कि इंदौर शहर पिछले 7 सालों से स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर अपनी जगह बनाएं हुए हैं। जो मध्यप्रदेश और इंदौर वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है। वही अब 7वी बार स्वच्छता का परचम लहराने के बाद इंदौर को अब स्मार्ट सिटी के पुरुस्कार से भी नवाजा गया है। 

दरअसल दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्मार्ट सिटीज मिशन मंडप में इंदौर को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के पुरस्कार दिया गया । पुरे देश में स्वच्छता के मामले में अपना डंका बजाने वाले इस शहर ने अब स्मार्ट सिटी के मामले में भी बाजी मार ली है। 17 से 19 जनवरी तक चले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी का पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया। जानकारी के लिए बता दे कि यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया था। 

इस कार्यक्रम के दौरान कई प्रभावशाली परियोजनाओं के मॉडल प्रदर्शित किए गए। जिसमें उदयपुर स्मार्ट सिटी, इंदौर की छप्पन दुकान और सूरत स्मार्ट सिटी के विते हुए कल को भविष्य से जोड़ना जैसे मॉडल शामिल थे।