बेटे के कुकृत्य का सजा परिवार को देना ठीक नहीं, BJP MLA ने बुलडोजर एक्शन के विरुद्ध खोला मोर्चा

प्रवेश शुक्ला ने जो कृत किया है उसको उसकी सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन परिवार को सजा देना ठीक नहीं हैः केदार नाथ शुक्ला

Updated: Jul 15, 2023, 12:30 PM IST

भोपाल। सीधी पेशाबकांड के आरोपी का प्रवेश शुक्ला का घर तोड़े जाने के विरुद्ध अब भाजपा में बगावत के स्वर बुलंद होने लगे हैं। भाजपा के सीनियर विधायक केदारनाथ शुक्ला ने बुलडोजर कार्रवाई को गलत ठहराया है। शुक्ला ने कहा है कि बेटे के कुकृत्य का सजा परिवार को देना ठीक नहीं है।

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा, 'गलत को गलत कहना चाहिए और मैंने वही किया। प्रवेश शुक्ला ने जो कुकृत्य किया है उसको उसकी सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन परिवार को सजा देना ठीक नहीं है। घर पर जो बुलडोजर की कार्रवाई हुई ये सही नहीं था।'

केदारनाथ शुक्ला का यह बयान पेशाब कांड के आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई के कुछ दिन बाद आया है। बता दें कि पेशाब कांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का ही प्रतिनिधि था। हालांकि, पेशाबकांड सामने आने के बाद केदारनाथ शुक्ला ने इस को सिरे से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ेंः पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, CM हाउस जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

उधर, प्रवेश शुक्ला की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को चुनौती देने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया है। जानकारी के मुताबिक प्रवेश शुक्ला का परिवार बुलडोजर एक्शन के विरुद्ध राज्य शासन के खिलाफ एक अलग से भी याचिका दायर करने की भी योजना बना रहा है।