सिंधिया अब संभालेंगे ग्वालियर का ट्रैफिक, कांग्रेस बोली, बीजेपी ने ज़मीन पर उतरने की इच्छा पूरी की

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रैफिक संभालने के एलान पर NSUI ने कहा, कांग्रेस में जिनके काफिले से ट्रैफिक जाम हो जाता था, आज वही ग्वालियर का ट्रैफिक संभालेंगे, भविष्य में कहीं दरी बिछाते न मिल जाएँ

Updated: Feb 15, 2021, 02:43 PM IST

Photo Courtesy : The Economic Times
Photo Courtesy : The Economic Times

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराकर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलान किया है कि वे स्वयंसेवकों के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। सिंधिया के इस एलान के बाद विपक्ष को बैठे-बिठाए चुटकी लेने का मौका मिला गया है। यूथ कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी ने सिंधिया की जमीन पर उतरने की ख्वाहिश पूरी कर दी है। एनएसयूआई ने भी उनके इस एलान पर बेहद तीखे अंदाज़ में चुटकी ली है।

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने सिंधिया के इस एलान को लेकर ट्वीट किया, 'BJP ने सिंधिया की ज़मीन पर उतारने की ख्वाहिश को पूरा किया, BJP के ग्वालियर अधिवेशन में ट्रैफिक पुलिस की ज़िम्मेदारी निभाने का ज़िम्मा सिंधिया को, अतिथि शिक्षक अब भी इनके ज़मीन पर उतारने के इंतज़ार में हैं सोचा याद दिला दूं।' 

मध्य प्रदेश एनएसयूआई के प्रवक्ता सुहृद तिवारी ने कहा, 'कांग्रेस में जिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले से ट्रैफिक जाम हो जाता था आज वही 'श्रीअन्त' ग्वालियर का ट्रैफिक संभालेंगे। श्रीमंत से श्रीअन्त तक का सफर मुबारक हो भाजपा के मंडल सदस्य।' तिवारी ने आगे लिखा कि, 'मामा का जवाब नहीं। आने वाले समय में श्रीअन्त दरी बिछाते मिल जाएं तो समझ लेना असली भाजपाई हो गए हैं।' 

दरअसल, सिंधिया दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। इस दौरान रविवार को ग्वालियर शहर के विकास पर आयोजित परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वे अब शहर के स्वयं सेवकों के साथ ट्रैफिक पर मोर्चा सम्भालेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से ट्रेनिंग ली जाएगी। सिंधिया यहां कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा, 'टेढ़ी अंगुली कभी सीधी नहीं हो सकती। कांग्रेस जो कभी सकारात्मक नहीं सोच पाई उससे क्या अपेक्षा रखेंगे। वो अपना रास्ता नापें, हम अपना रास्ता नापें।'