Champions Trophy 2025: भारत और पाक के बीच महामुकाबला आज, पाकिस्तान हारा तो टूर्नामेंट से होगा बाहर
टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

दुबई। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में आज सुपर संडे है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के खिलाड़ी भिड़ेंगे। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा।
भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान वनडे टीम की अगुवाई मोहम्मद रिजवान करते नजर आएंगे। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे पर शुरू होगा। हालांकि मैच का टॉस 2:00 बजे होगा। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से हारते हैं तो उनके लिए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना संभव नहीं होगा। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस मैदान पर हमेशा से रनों का पहाड़ खड़ा होने का इतिहास रहा है। इस पिच पर बल्लेबाज हमेशा से हावी रहते आए हैं। दुबई में अब तक सर्वाधिक वनडे क्रिकेट स्कोर 355/5 रहा, जो पाकिस्तान टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया था।
इस मैदान पर 58 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम 28 बार जीत दर्ज की है, जबकि 29 बार टॉस हारने वाली टीम को जीत मिली है। इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 22 मैच जीते हैं, जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम 35 मैच में जीत हासिल की है। वहीं एक वनडे मैच टाई हुआ है जो 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। उस मैच में दोनों टीमों ने 252-252 रन बनाए थे।
इससे पहले साल 2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाक टीम को 3 और भारत को 2 बार जीत मिली है। इसमें पिछला फाइनल भी शामिल है। जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।