बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, चार की मौत और कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान क्षेत्र के पास मंगलवार दोपहर मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं।

Publish: Nov 04, 2025, 06:42 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर स्थित लालखदान क्षेत्र में गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही पैसेंजर मेमू ट्रेन (संख्या 68733) की टक्कर बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी से हो गई। यह हादसा दोपहर करीब चार बजे हुआ जब दोनों ट्रेनें गलती से एक ही ट्रैक पर आ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन के आगे के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और पूरी ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जोरदार धमाके के साथ हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के डिब्बों से धुआं उठने लगा और यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। कई यात्री ट्रेन के अंदर फंस गए थे। स्थानीय लोगों, रेलवे कर्मचारियों और रेस्क्यू टीमों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:रोहणी में दिनभर चला निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नर्मदा संरक्षण न्यास की सेवा से खिले ग्रामीणों के चेहरे

रेलवे प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। एनडीआरएफ और स्थानीय रेस्क्यू टीमें राहत कार्य में जुट गई। क्रेन और भारी मशीनों की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक को बहाल करने का काम चल रहा है। घायलों को बिलासपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनके इलाज के लिए विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं। डॉक्टरों की कई टीमें लगातार घायलों की देखभाल कर रही हैं। रेलवे ने हादसे के बाद तुरंत कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि परिजन अपने परिजनों की जानकारी ले सकें। चंपा जंक्शन: 808595652, रायगढ़: 975248560, पेंड्रा रोड: 8294730162 दुर्घटना स्थल हेल्पलाइन: 9752485499, 8602007202।

यह भी पढ़ें:सुकमा में माओवादियों की गुप्त हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, हादसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ। प्रारंभिक जांच में सिग्नल फेलियर या मानवीय भूल को संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, सटीक कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। रेल मंत्री ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

हादसे के कारण हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से अपडेट लेते रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:इंदौर नगर निगम की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 140 मकानों पर चला बुलडोजर