कमलनाथ ने क्यों दिया दो माह का अल्टीमेटम

ऐसी अनगिनत खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश 'समाचार सारांश'

Updated: Jan 10, 2022, 09:32 PM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

मंत्री, अफसर कोरोना की जद में

भोपाल से भेजी गई कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट 30 दिन बाद आई है। इसमें एक युवती ओमिक्रोन पॉजिटिव पाई गई है। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण ने मंत्रालय, कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों जैसे वीआईपी क्षेत्र में दस्तक दे दी है।

पंचायत चुनाव पर आक्रामक कांग्रेस

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव भले ही टल गए हों लेकिन भाजपा और कांग्रेस अभी भी आमने-सामने हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने  मांग की है कि दो महीने के भीतर पंचायत चुनाव रोटेशन और परिसीमन के साथ कराए जाएं। अन्यथा प्रदर्शन होगा।


अधिकारों के लिए भोपाल में डेरा

पंचायत चुनाव टलने से प्रदेश के 23 हजार से ज्यादा पूर्व सरपंचों को अधिकारों की चिंता सताने लगी है। ऐसे में कई जिलों से सरपंच मंत्री - विधायक के सामने प्रदर्शन के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं। मंगलवार को करीब 3 हजार सरपंच सीएम से मिलने की कोशिश में हैं।