Loksabha Election 2024: MP में अबतक 100 करोड़ से अधिक की जब्ती, cVIGIL पर 2000 से ज्यादा शिकायत

16 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान मध्य प्रदेश में अबतक 13 करोड़ 77 लाख 63 हजार 629 रुपए नगद राशि सहित 103 करोड़ 33 लाख 19 हजार 639 रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं।

Updated: Apr 12, 2024, 12:46 PM IST

भोपाल। देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता MCC प्रभावशील है। आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 16 मार्च से 10 अप्रैल तक 13 करोड़ 77 लाख 63 हजार 629 रुपये नगद राशि सहित 103 करोड़ 33 लाख 19 हजार 639 रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि इसमें 15 लाख 74 हजार 970 लीटर मदिरा भी शामिल है, जिसका मूल्य 24 करोड़ 64 लाख 13 हजार 47 रुपये है। इसी तरह 19 करोड़ 41 लाख 46 हजार 215 रूपये मूल्य के 14 हजार 780 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 9 करोड़ 40 लाख 40 हजार 623 रुपये मूल्य की 437 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं। इसके साथ ही 36 करोड़ 9 लाख 56 हजार 125 रुपये मूल्य की अन्य सामग्री (रेडीमेड गारमेंट्स आदि) भी जब्त की गई हैं।

नागरिकों से सी-विजिल एप (cVIGIL App) पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के 27 दिन यानी 16 मार्च से 11 अप्रैल तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 2852 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।

अनुपम राजन ने बताया कि मुख्य रूप से सागर में 286, उज्जैन में 232, ग्वालियर में 179, मुरैना में 172, राजगढ़ में 160, रीवा में 155, इंदौर में 130, दमोह में 120, सीहोर में 118 और खरगोन जिले में 106 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। वहीं अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायत मिली हैं। अनुपम राजन ने बताया कि नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो "सी-विजिल एप" पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।