शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां से मिले राहुल गांधी, शहीद की मां ने अग्निविर योजना बंद करने की उठाई मांग

सियाचीन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों ने मंगलवार को रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। कैप्टन की मां मंजू सिंह ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी कह रहे हैं, उससे उम्मीद है कि अग्निवीर योजना खत्म होगी।

Updated: Jul 09, 2024, 05:42 PM IST

रायबरेली। राहुल गांधी ने रायबरेली में कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की। मंगलवार को भुए मऊ गेस्ट हाउस में उन्होंने उनके साथ चाय पी। इस दौरान राहुल ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। राहुल गांधी ने करीब 40 मिनट तक शहीद के परिवार से बात की।

राहुल से मिलने के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा, 'अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे। 3 दिन पहले शहीद की पत्नी स्मृति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कीर्ति चक्र लिया था।'

शहीद कैप्टन की मां मंजू ने आगे कहा, 'हमें बेटे पर गर्व है। उसने हमें यहां तक पहुंचाया, जिन्हें हम टीवी पर देखते थे। उनके साथ बैठकर चाय पी। हमारा इतना सम्मान किया। राहुल जी ने मदद का भरोसा दिया। उनसे काफी देर तक बात हुई। उन्होंने कई वादे किए। उम्मीद है कि वो पूरे होंगे। मैं राहुल गांधी से राष्ट्रपति भवन में मिली थी। उस समय उनके पास समय कम था। मेरा नंबर उन्होंने ले लिया था।'

अंशुमान के पिता रवि सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी ने शहीद बेटे के सम्मान के लिए बुलाया था। उन्होंने हमारा सम्मान किया है। उनके काफी लंबी बातचीत हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि आपके बेटे की शहादत को हम सब सम्मान करते हैं।'