Narottam Mishra: हमने तो अस्पताल खोल दिए जनता कोरोना से खुद बचे

Corona in MP: भोपाल में मिले 111 नए कोरोना मरीज,पूर्व BJP विधायक ध्रुवनारायण सिंह भी कोरोना पॉज़िटिव

Updated: Aug 06, 2020, 12:20 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में 10 दिनों का सख्त लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो गया। मगर मंगलवार को भी 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लॉकडाउन के असर पर मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लंबे समय तक लॉकडाउन नहीं रखा जा सकता। इससे आर्थिक और आम आदमी की जिंदगी पर असर पड़ता है। इसलिए सबकुछ खोला दिया गया है। हमने अस्पताल तैयार कर दिए हैं। बिस्तर, दवा, आक्सीजन फ्री है। अब जनता के हाथ में है कि वह कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करे और अस्पताल तक न आए। 

गृहमंत्री मिश्रा ने Unlock पर चर्चा में कहा है कि सरकार ने अपनी सारी कोशिशें कर लीं हैं। बंद भी इलाज नहीं है।  सरकार ने उपचार के इंतज़ाम किए हैं। अस्पताल, बिस्तर, वेंटीलेटर, दवाएं और अन्य सुविधाएं फ्री कर दी हैं। तेरा तुझको अर्पण की तरह बाज़ार भी खोल दिया गया है। कोरोना से बचने के लिए सतर्कता ही एक मात्र कारगर उपाय है। अब जनता सतर्कता रखे और अस्पताल आने से बचे। 

गृह मंत्री ने जानकारी दी है कि प्रदेश में जिन इलाकों में लॉकडाउन था वहां संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। पहले जहां कई जिलों में ये संख्या 200 के पार जा रही थी, वहीं अब 100 के आसपास पहुंच गई है

राजधानी के कोरोना का आँकड़ा सात हजार के पार  

राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात हजार के पार पहुंच गया है। भोपाल में कुल कोरोना मरीजों 7327 में से 4372 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए है। भोपाल में कोरोना से जंग हारने वालों की संख्या 192 है। वहीं कोरोना के एक्टिव केस 2509 हैं। राखी के दूसरे दिन मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 111 नए मरीज मिले हैं। बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, भाजपा संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी और मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी और बेटे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी और बेटे बीते दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं जिला जेल जहांगीराबाद से 2 कैदी,एसबीआइ कॉलोनी चार इमली से एक, 32MLA क्वार्टर से एक, एम्स में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं भोपाल के ई-2 अरेरा कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इसरानी मार्केट से एक ही परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। HIG डीलक्स कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जीएमसी के तीन डॉक्टर, सरकारी लैवे के दो टेक्नीशियन, एल एन मेडिकल कॉलेज के 15 स्टॉफ संक्रमित निकले हैं। पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शाहपुरा,चूनाभट्टी,शाहजहानाबाद, बैरागढ़, गोविंदपुरा, अरेरा कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित मरीज मिले हैं।