MP में college परीक्षाएं 29 जून से, Result 25 अगस्‍त तक

निजी व सरकारी शैक्षिक संस्थान स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 31 जुलाई तक पूरी करें

Publish: May 26, 2020, 06:09 AM IST

Photo courtesy : free press
Photo courtesy : free press

मध्य प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की स्नातक और स्‍नातकोत्तर स्तरीय परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षाएं 29 जून से शुरू होंगी। 31 जुलाई तक निजी व सरकारी शैक्षिक संस्थान स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं पूरी कर लेंगे। परीक्षाओं की तारीख का निर्धारण संस्थान करेंगे। संस्थान अपनी सहूलियत और परिस्थिति के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन करेंगे। यह फैसला राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।

... तो ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं

बैठक में निर्णय लिया गया है कि उच्च शिक्षा की प्रथम व द्वितीय वर्ष की नियमित परीक्षाएं परिस्थिति सामान्य होने पर ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। वहीं स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं का आयोजन भी ऑफलाइन मोड में परिक्षा केंद्रों पर आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। अगर परिस्थितियां आगे चल कर सामान्य नहीं होती हैं, तो ऐसी स्थिति में परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी।

बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, तीन शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

परिस्थितियां अगर अनुकूल नहीं होती हैं तो ऐसे में स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ली जाएंगी। ऑनलाइन मोड में विद्यार्थियों को हल करने के लिए बहु विकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे। परीक्षाओं की अवधि दो घंटे की होगी। इसके साथ ही प्रतिदिन परीक्षाओं का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा।

25 अगस्त तक घोषित होंगे परिणाम

समस्त शैक्षिक संस्थानों 31 जुलाई तक सभी परीक्षाएं आयोजित करानी है। ऐसे में संस्थानों को परीक्षाओं के परिणाम 25 अगस्त तक जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी भी कारणवश कोई छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच नहीं पाता है या परीक्षा नहीं दे पाता तो उसके लिए परीक्षा अलग से आयोजित कराई जाएगी।

प्रवेश सितम्बर में, अक्टूबर में नए सत्र की शुरुआत

बैचलर्स और पीजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया सितम्बर में शुरू कर दी जाएगी, तो वहीं नए सत्र की शुरुआत 1 अक्टूबर 2020 से होगी।

RGPV की परीक्षाएं 30 जून तक, रिजल्‍ट 15 जुलाई तक

इधर भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 16 जून से 30 जून तक आयोजित कराई जाएंगी। तो वहीं परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।