सेक्स रैकेट में सजा पा चुके नेता भाजपा में शामिल, सीएम शिवराज ने घर बुलाकर दिलाई सदस्यता

जब मुख्यमंत्री अपने हाथ से ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करेंगे तो मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा का ग्राफ रसातल में जाना ही है: कांग्रेस

Updated: Aug 02, 2023, 02:13 PM IST

भोपाल। सेक्स रैकेट में सजा पा चुके हरदा के रामकृष्ण पटेल भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामकृष्ण पटेल को घर बुलाकर सदस्यता दिलाई। इस घटना के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि क्या महिलाओं के प्रति यही सीएम शिवराज और भाजपा का सम्मान है?

मंगलवार को राम कृष्ण पटेल मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ सीएम हाउस पहुंचे। यहां CM शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सदस्यता दिलाई। पटेल को सदस्यता दिलाने के थोड़ी देर पहले ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से कहा था कि आपराधिक पृष्ठभूमि वालों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है। जो देश-प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहता है उन्हें ही हम भारतीय जनता पार्टी में शामिल करेंगे। 

इस बयान के थोड़ी देर बाद ही कमल पटेल सेक्स रैकेट में सजा पा चुके रामकृष्ण पटेल को सीएम हाउस लेकर पहुंचे और धूमधाम से उन्हें पार्टी में शामिल कराया। दरअसल, मध्य प्रदेश BJP ने चुनाव के मद्देनजर न्यू जॉइनिंग टोली गठित की है। इसका उद्देश्य पार्टी में जॉइनिंग से पहले नेताओं की स्क्रीनिंग करना है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में इस टोली की मंगलवार को पहली बैठक हुई। बैठक के बाद रामकृष्ण पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

सेक्स रैकेट केस में सजा पा चुके व्यक्ति को पार्टी में शामिल कराने के बाद भाजपा चौतरफा घिरी हुई है। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा की कथनी और करनी में पूरब और पश्चिम का फर्क है। सुबह BJP ने कहा कि पूरी जांच परख करके लोगों को पार्टी में शामिल करेगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति को पार्टी में धूमधाम से शामिल किया, जिन्हें अदालत से देह व्यापार रैकेट के मामले में 3 साल की सजा मिल चुकी है। जब मुख्यमंत्री अपने हाथ से ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करेंगे तो मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा का ग्राफ रसातल में जाना ही है।'

वहीं, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, 'BJP के पास ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें किसी भी अपराधी को लाओ, उस मशीन में डालो उसके अपराध धुल जाते हैं। क्या महिलाओं के प्रति यही भाजपा का सम्मान है? मुख्यमंत्री जवाब दें। बहुत लाड़ली बहना की बात करते हैं। जो बहनों पर अत्याचार करते हैं, उनको संरक्षण देने का काम करते हैं। सरकार में बैठे लोग बताएं, ये कौन सी और कैसी पॉलिसी है?'

बता दें कि रामकृष्ण पटेल को 18 दिसंबर 2017 को भोपाल अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उन्हें स्त्रियों और बालक के संबंध में अनैतिक व्यापार दमन अधिनियम 1956 के अंतर्गत दोषी माना था। मामला 17 दिसंबर 2004 का है जब पुलिस ने भोपाल में अनैतिक देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी की थी और मौके से पटेल को गिरफ्तार किया था।