पति को बेस्वाद लगी समोसे की चटनी, बका मारकर पत्नी की ले ली जान
दतिया में नेशनल हाइवे पर समोसे-कचौड़ी बेचता था जोड़ा, पत्नी ने बनाई थी चटनी, स्वाद को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद पत्नी को मार डाला

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया से पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी अर्धांगिनी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसके मुताबिक उसकी पत्नी ने अच्छी चटनी नहीं बनाई थी।
मामला दतिया जिले के गोराघाट थाना एरिया अंतर्गत उपरांय गांव की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आनंद गुप्ता की गांव से सटे नेशलन हाईवे पर समोसा-कचौड़ी की दुकान है। वह हर रोज समोसा-कचौड़ी की चटनी घर से बनाकर लाता था। रविवार की सुबह भी उसकी 39 वर्षीय पत्नी प्रीति ने चटनी बनाई थी। हालांकि, जब आनंद ने चटनी को चखा तो उसे उसमें स्वाद नहीं आया।
यह भी पढ़ें: पीएम केयर्स से नहीं मिली मदद, पति की जान बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची होशंगाबाद की महिला
पुलिस ने बताया कि मन लायक चटनी न होने की वजह से वह गुस्से में आ गया। वह अपनी पत्नी पर चिल्लाकर कहने लगा कि ऐसे चटनी बनाओगी तो कोई ग्राहक नहीं आएगा। इस दौरान प्रीति भी पलटकर उसे जवाब देने लगी। इसी बात से उसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी को पास में रखे बका से मार-मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 16 साल पहले उन दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।