Bhopal में सड़क पर थूका तो 1000 रुपए का Fine

Coronavirus india : बिना मास्क के पाए जाने पर 100 और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर पर 500 का फाइन 

Publish: Jun 08, 2020, 01:24 AM IST

Photo courtesy : punjab kesari
Photo courtesy : punjab kesari

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा, ऐसा नहीं करने पर 100 का फाइन लगेगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 500 का जुर्माना देना होगा। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना महामारी से निपटने की कवायद लगातार जारी है। इसी कड़ी में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए ये नियम लागू किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि अनलॉक-वन में राहत मिलने के बाद नियमों उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने जुर्माना वसूलने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि लोग नियमों का कड़ाई से पालन करें और कोरोना संक्रमण से बच सकें। जुर्माना वसूलने का कार्य नगर निगम और पुलिस करेगी। आपको बता दें कि कोरोना का संक्रमण थूकने से तेजी से फैलता है। इसके अलावा मास्क लगाना भी पूरे प्रदेश में अनिवार्य किया गया है।इन नियमों का पालन करने से काफी हद तक कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सकेगा।