नरोत्तम मिश्रा बने खतरों के खिलाड़ी, रेस्क्यू ऑपरेशन को बनाया एडवेंचर ट्रिप, वीडियो वायरल

बाढ़ पीड़ित इलाके में हेलीकॉप्टर से लटककर नरोत्तम मिश्रा ने कराई वीडियो शूटिंग, कांग्रेस बोली- अबतक सुना ही था आज मिश्रा को उड़ते देख भी लिया

Updated: Aug 05, 2021, 06:01 AM IST

दतिया। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश बाढ़ और बर्बादी लेकर आई है। बारिश के बाद आई बाढ़ के चपेट में दर्जनों गांवों के हजारों लोग आए हैं। राज्य में उफनती नदियों ने कई पुलों को ध्वस्त कर दिया है, वहीं हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इसी बीच रेस्कयू ऑपरेशन पर निकले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खतरों के खिलाड़ी प्रोग्राम के कंटेस्टेंट्स के जैसे हेलीकॉप्टर से उड़ते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दतिया में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां कोटरा गांव में उन्हें 9 लोगों के बाढ़ के पानी में फंसे होने की जानकारी मिली। इनमें 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे। चूंकि, नरोत्तम मिश्रा इसी क्षेत्र से विधायक भी हैं, वे मोटर बोट के जरिए इलाके में पहुंचे। यहां सभी लोग छत पर थे और नीचे का पूरा इलाका बाढ़ में डूब गया था।

यह भी पढ़ें: बारिश ने खोल दी सिस्टम की पोल, तीन दिन में चार पुल टूटे, रेलवे ट्रैक बहे और अनेक रास्ते बंद हो गए

मोटर बोट से मिश्रा किसी तरह छत पर गए जहां लोग फंसे हुए थे। अजीबोगरीब बात ये है कि मिश्रा ने यहां लोगों को बोट से रेस्क्यू करने के बावजूद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर बुलाया। इसके बाद सभी लोगों को वहां से निकाला गया। इस दौरान खुद नरोत्तम मिश्रा को भी हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कराया गया। इतना ही नहीं गृहमंत्री ने इस दौरान एयरफोर्स के जवानों से एक वीडियो भी शूट करवाया।

यह भी पढ़ें: MP में बारिश, बाढ़ और बर्बादी, जयवर्धन सिंह ने की सरकार से राहत की अपील, कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी की हिदायत

वीडियो में देखा जा सकता है कि नरोत्तम मिश्रा रस्सी के सहारे हेलीकॉप्टर पर पहुंचते हैं। रस्सी से उड़ते हुए नरोत्तम मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए कहा है कि अबतक सुना था कि वे हवा में उड़ते हैं, आज देख भी लिया। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने ट्वीट किया, 'अभी तक शिवराज जी के समर्थको से ही सुना था कि नरोत्तम मिश्रा जी ख़ूब हवा में उड़ते है , आज उड़ते हुए देख भी लिया।' 

सलुजा ने बताया है कि यह पूरा घटना सुनियोजित था। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'अब शिवराज समर्थक कह रहे है कि गृह मंत्री एक लिखी स्क्रिप्ट के तहत एसडीआरएफ़ की नाँव में पहले ख़ुद बाढ़ग्रस्त इलाक़े पहुँचे और फिर वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू होकर वापस लौटे…?' 

बता दें कि बारिश और डैम से छोड़े गए पानी की वजह से प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बाढ़ पीड़ित इलाकों के लोग पहाड़ों, ट्रैक्टर, ट्रॉली और ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हैं।