MP bjp ने प्रेमचंद गुड्डू को किया निष्कासित

प्रेमचंद गुड्डू ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया व उनके समर्थक मंत्री तुलसीराम सिलावट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

Publish: May 28, 2020, 05:46 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को खरी-खरी सुनाने वाले नेता प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने गुड्डू को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस कार्रवाई पर प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि फरवरी में खुद ही पार्टी छोड़ने के बाद अब कारण बताओ नोटिस जारी करना और जवाब के बावजूद भी निष्कासन की कार्रवाई करना अपमानजनक है। वे भाजपा के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Click  प्रेमचंद गुड्डू के दांव से लड़खड़ाई भाजपा की राजनीति

प्रेमचंद गुड्डू पहले कांग्रेस में थे मगर तवज्‍जो न मिलने से भाजपा में चले गए थे। उन्‍होंने पिछले दिनों कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्‍होंने कहा था कि जब एमपी में कोरोना फैल रहा था तब उस वक्‍त के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तुलसीराम सिलावट राजनीतिक लाभ के लिए बेंगलुरु के होटल में आराम कर रहे थे। इसके बाद भाजपा ने प्रेमचंद गुड्डू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। गुड्डू ने आगामी उपचुनाव में सिलावट को सबक सिखाने की बात भी की थी। जिसके मद्देनजर पार्टी ने पूर्व विधायक व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब में प्रेमचंद गुड्डू ने बताया था कि वह बीजेपी 9 फ़रवरी को ही छोड़ चुके हैं।

कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हुई तेज़

बीजेपी ने प्रेमचंद गुड्डू को अनुशासनहीनता के आधार पर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में गुड्डू की कांग्रेस में घर वापसी करने की अटकलें तेज़ हो गई हैं। गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल होने से पहले गुड्डू कांग्रेस पार्टी में ही हुआ करते थे। गुड्डू सांवेर, आगर - मालवा से विधायक तो उज्जैन से सांसद भी रह चुके हैं।

कमलनाथ से की थी मुलाकात

सांवेर क्षेत्र के जमीनी नेता प्रेमचंद गुड्डू ने ईद के दिन भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी। साथ ही गुड्डू ने ईद के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के चिन्ह के साथ लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी थी। ऐसे में गुड्डू का कांग्रेस में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। गुड्डू जल्द ही एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।