MP Police : चरण स्पर्श नहीं सिर्फ़ जयहिन्द या नमस्कार

अभिवादन के लिए केवल जय हिन्द, नमस्कार, गुड मार्निंग, गुड इवनिंग से जैसे शब्दों का ही उपयोग करेगी पुलिस

Publish: Jun 07, 2020, 12:45 AM IST

Photo courtesy : economictimes
Photo courtesy : economictimes

रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने पुलिस विभाग के लिए नया फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान किसी अधिकारी का अभिवादन चरण स्पर्श नहीं करेंगे। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस आदेश के अनुसार पुलिसकर्मी अभिवादन के लिए केवल जय हिन्द, नमस्कार, गुड मार्निंग, गुड इवनिंग से जैसे शब्दों का ही उपयोग करेंगे। नियमानुसार पुलिस वर्दी में केवल सेल्यूट करने का नियम है। वर्दी पहनने के दौरान किसी का अभिवादन चरण छूकर करना पुलिस आचार संहिता के विरुद्ध है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से भी समय-समय पर आदेश जारी किए जाते रहे हैं। लेकिन कई बार पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर चरण स्पर्श करते नजर आते हैं। इसी के मद्देनजर अब पुलिस महानिरीक्षक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है और इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।