MP TET Exam : 19 सितम्बर को होगी परीक्षा

Examination Board ने प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख और परीक्षा का समय घोषित नहीं किया है

Publish: Jun 11, 2020, 08:39 AM IST

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपी टीईटी की परीक्षाओं की तारीख का एलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती की परीक्षा 19 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। हालांकि एग्जामिनेशन बोर्ड ने अब तक प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख के साथ साथ परीक्षा का समय घोषित नहीं किया है। प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख और परीक्षाओं के आयोजन का समय जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना के प्रकोप के कारण सभी परीक्षाओं की तरह मध्य प्रदेश में भी प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। शिक्षक भर्ती परीक्षा पहले 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना जनित विषम परिस्थितियों के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। चूंकि अब धीरे धीरे देश भर में स्थगित तमाम परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो रहा है, ऐसे में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

आवेदक यहां पर जानकारी ले सकेंगे

प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के तमाम आवेदक परीक्षाओं से जुड़ी तमाम जानकारी MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट ( http://peb.mp.gov.in/) पर जानकारी एकत्र कर पाएंगे।