MP: शराब ठेकों के लिए कैबिनेट बैठक आज, लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ाकर ठेके देने का प्रस्ताव

पिछली कैबिनेट बैठक में लाइसेंस फीस पांच फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव था, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कहा था कि शराब कारोबारी बहुत पैसा कमाते हैं

Updated: May 14, 2021, 04:35 AM IST

Photo Courtesy: Freepress Journal
Photo Courtesy: Freepress Journal

भोपाल। कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने शराब ठेकों को लेकर आज एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में ठेकों का लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ाकर 10 माह के लिए ठेके देने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि तीन दिन पहले यानी 11 मई को ही इस मामले पर कैबिनेट बैठक हुई थी।

पिछली कैबिनेट बैठक में ठेकों का लाइसेंस फीस 5% बढ़ाने का प्रस्ताव था, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसका विरोध किया था। मिश्रा का तर्क था कि शराब से कारोबारी खूब कमाते हैं, ऐसे लाइसेंस फीस ज्यादा बढ़ाई जानी चाहिए। इसके बाद सीएम शिवराज ने इस प्रस्ताव को टाल दिया था।'

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री पटवारी ने दी चेतावनी, खाद की बढ़ी कीमतें वापस नहीं लीं, तो सीएम हाउस के सामने देंगे धरना

उधर 10% लाइसेंस फीस बढ़ाने को लेकर बड़े ठेकेदार तैयार नहीं है। उनका कहना है कि शादी-ब्याह का समय निकल चुका है। अब बाकी के बचे 10 महीने के लिए 10 प्रतिशत फीस बढ़ाना न्यायोचित नहीं है। बता दें कि राज्य में 1 अप्रैल से शराब की नई नीति लागू होना था, हालांकि कोरोना महामारी के वजह से वर्तमान ठेकेदारों को लाइसेंस फीस में 5% की वृद्धि कर इसे 31 मई तक के लिए लागू किया गया था। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते शराब की दुकानें 10 अप्रैल से ही बंद हैं।