सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे मंत्री विश्वास सारंग, गुजरात दौरे के दौरान डंपर ने कार में मारी टक्कर
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, बनासकांठा में डंपर ने मारी सारंग की कार में टक्कर

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में मंत्री विश्वास सारंग को चोटें नहीं आई। मंत्री सारंग समेत कार में बैठे अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मंत्री सारंग गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने बनासकांठा पहुंचे थे। शनिवार को जब वे इनोवा कार में बैठकर कहीं जा रहे थे तभी रॉन्ग साइड से आ रहे एक डंपर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।
बाल बाल बचे एमपी के मंत्री @VishvasSarang गुजरात में बीजेपी के बनासकाँठा में प्रचार के दौरान डंपर ने कार में मारी टक्कर. मंत्री सुरक्षित हैं. @ABPNews @vikasbha @NirajPandeyLive @vivekbajpai84 @gyanendrat1 #GujratElection pic.twitter.com/aL0wlaOsV8
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 19, 2022
इस टक्कर में कार का एक हिस्सा धंस गया। हालांकि, मंत्री सारंग समेत कार में सवार बाकी लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई और वे सभी सुरक्षित हैं। बता दें की मंत्री सारंग को कांकरेज विधानसभा का प्रभार मिला है और वे यहां सघन जनसंपर्क कर रहे हैं।