Rain in MP : रीवा, शहडोल और होशंगाबाद संभाग में तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में होशंगाबाद, रीवा, शहडोल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जताई है।

Publish: Jun 22, 2020, 08:18 AM IST

मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपने रंग बदल रहा है, दिन में धूप तो कभी बारिश का दौर चलता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में होशंगाबाद, रीवा, शहडोल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जताई है। इन इलाकों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा जबलपुर, सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर और चंबल संभाग के भी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों में भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट होगी। साथ ही तापमान भी शुष्क रहेगा।

इससे पहले बीते दो तीन दिनों के दौरान भोपाल में 126.2 मिली मीटर से भी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश ने 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। एक दिन में हुई जबरदस्त बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ।