सांसद बंटी साहू के बयान के विरुद्ध छिंदवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
सांसद बंटी साहू ने कमलनाथ पर विवादास्पद विवादास्पद टिपण्णी करते हुए कहा था कि छिंदवाड़ा की जनता ने तो आपकी धुलाई कर ही दी है। यदि वर्दी धुलाई करने लग जाएगी तो समझिए आपका क्या हो।

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी मामले में छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू चौतरफा घिरे हुए है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साहू के खिलाफ सोमवार को छिंदवाड़ा में प्रदर्शन किया। साथ ही एसपी के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान दोपहर डेढ़ बजे कांग्रेस कार्यालय से समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन रैली निकाली। इस दौरान सातों विधानसभा से जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित युवा कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल रहे। कांग्रेस भवन से रैली लेकर कंट्रोल रूम तक निकाली गई। जहां कांग्रेस ने जगह-जगह रुककर भाषण भी दिए।
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ने कहा कि सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा जो बयान दिया गया वह निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी ने भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराया है। फिर भाजपा किस खेत की मूली है। अगर भाजपा की इस तरह की गुंडागर्दी चलते रहेगी तो हम इस लड़ाई में ईंट से ईंट बजा देंगे।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस द्वारा बंटी साहू का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान सासंद विवेक बंटी साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस ने बंटी साहू से माफी मांगने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस के इस प्रदर्शन में जिलेभर से विधायक-प्रवक्ता सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे ने कहा कि कमलनाथ के बयान के बाद सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा दिए गए बयान के लिए उन्हें कमलनाथ जी से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा की सरकार में लगातार अवैध कार्य चल रहे हैं। रेत उत्खनन से लेकर जुए सट्टा अपने चरम पर है। छिंदवाड़ा सांसद अपना जिला सही तरीके से चलाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मंच से कहा था कि मुझे यहां आकर पता चला है कि हर्रई का प्रशासन और पुलिस बेलगाम है। पुलिसकर्मी और अधिकारी भाजपा का बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं, खासकर यहां के टीआई। कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी हम देखेंगे, आगे भी समय आएगा। जो हालात आज हैं, वे हमेशा नहीं रहेंगे। अपनी वर्दी का सम्मान करें और भाजपा के इशारों पर काम नहीं करें।
कमलनाथ के इस बयान के बाद सांसद बंटी विवेक साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए विवादास्पद टिपण्णी की थी। उन्होंने कहा था कि छिंदवाड़ा की जनता ने तो आपकी धुलाई कर ही दी है। यदि वर्दी धुलाई करने लग जाएगी तो समझिए आपका क्या हो। इस बयान के लिए छिंदवाड़ा सांसद की चौतरफा आलोचना हो रही है।