भोपाल: नशे में धुत युवक-युवतियों ने सुबह ही कर दिया लंकापति का दहन, सकते में दशहरा समिति के मेंबर

भोपाल में विजयदशमी की सुबह ही रावण का दहन हो गया। बाग मुगालिया इलाके में सुबह छह बजे कुछ अज्ञात युवक रावण का पुतला फूंक कर कार से फरार हो गए।

Updated: Oct 02, 2025, 02:09 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बाग मुगालिया इलाके से दशहरा के मौके पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिस रावण के पुतले का दहन शाम को भारी भीड़ की मौजूदगी में होना था, उसे कुछ अज्ञात युवकों ने सुबह 6 बजे ही जलाकर राख कर दिया।

यह अजीबोगरीब घटना बाग मुगालिया ग्राउंड में हुई। जानकारी के मुताबिक, दशहरा उत्सव के लिए ग्राउंड में विशाल पुतला तैयार कर खड़ा किया गया था। रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले ग्राउंड पर तैयार रखे थे। मगर कुछ शरारती तत्वों ने शाम होने से पहले ही रावण के पुतले को आग लगा दी। फिर सभी वहां से भाग गए।

चश्मदीदों ने बताया कि लाल रंग की कार में कुछ युवक-युवतियां यहां आए थे। वो नशे की हालत में थे। देखते ही देखते उन्होंने रावण के पुतले में आग लगा दी। आज शाम को प्रदेश सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में रावण दहन कार्यक्रम होना था। लेकिन कार्यक्रम से पहले ही पुतले में आग लगाए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

चश्मदीदों के मुताबिक, करीब 6 बजे लाल रंग की स्विफ्ट कार मैदान के पास रुकी। कार से उतरे 4-5 युवक-युवतियां - हाथों में पेट्रोल की बोतलें और माचिस। वे नशे की हालत में चीखते-हुल्लड़ मचाते रावण पुतले के पास पहुंचे। "रावण जलाओ, जलाओ!" चिल्लाते हुए उन्होंने पुतले के पैरों में आग लगा दी। पटाखों के फटने की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा, और धुआं चारों तरफ फैल गया। इसके बाद वे या हु... चिल्लाते हुए मौके से फरार हो गए।

समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया, "हमने रातभर पहरा दिया था, लेकिन सुबह की सैर पर लोग निकल चुके थे। जब धुआं दिखा, तो दौड़े। पुतला पूरी तरह जल चुका था। यह हमारी सालों की परंपरा पर हमला है। हमने तुरंत डायल 112 पर शिकायत की।" घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। दोषियों की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।