MP: सिंगरौली में भाजपा नेता की दरिंदगी, आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
सिंगरौली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेत माफिया ने एक आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला। कांग्रेस अब मामले में सरकार पर हमलावर है।
सिंगरौली। मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रहे हैं। राज्य में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बर्बरता की हद पार कर दे रहे हैं। सिंगरौली से ऐसा ही एक रूह कंपाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेत माफिया ने एक आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला।
मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात का है। मृतक किसान की पहचान इंद्रपाल अगरिया (46) के रूप में हुई है। रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर इंद्रपाल के खेत से जबरदस्ती ट्रैक्टर निकाल रहे थे। खेत में लगी धान की फसल को खराब होता देख इंद्रपाल ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचलकर उसे मार डाला।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल किसान दर्द से कराहता रहा। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे मदद की गुहार लगाते रहे। थोड़ी देर में किसान ने दम तोड दिया।
मृतक किसान के बड़े भाई सुरेश अगरिया ने कहा, 'गांव में ही रहने वाले लाले वैश्य और उनके साथी हमारे खेत और जमीन से लगातार रेत का अवैध परिवहन करते हैं। इससे फसल खराब होती है। कई बार उनसे ट्रेक्टर निकालने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने। रविवार रात को भी आरोपी खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे थे। करीब 8 बजे भाई इंद्रपाल वहां पहुंचा। ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो उसे कुचलकर मार डाला। लाले वैश्य भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष है।'
घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'ये आरोपी भी भाजपा से जुड़े हुए हैं! इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं! इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह इलाके का हर शख्स जानता है! लूट की यह छूट अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है! पुलिस-प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है! जंगलराज ऐसा ही तो होता है! दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न यदि इसी तरह जारी रहा तो वह जल्दी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर खुला संघर्ष करते नजर आएंगे! इस लड़ाई में मैं भी सबसे आगे रहूंगा।'