करीना कपूर की बढ़ी मुश्किलें, किताब प्रेगनेंसी बाइबल के लिए एमपी हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

याचिका में दलील दी गई है कि किताब नाम में बाइबल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को प्रेग्नेंसी पर लिखी यह किताब लॉन्च की थी।

Updated: May 11, 2024, 12:48 PM IST

जबलपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है। मामला करीना कपूर द्वारा प्रेगनेंसी के दौरान लिखा किताब के टाइटल को लेकर है। ईसाई समाज ने पुस्तक ‘करीना कपूर प्रेगनेंसी बाइबल’ से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाया है। साथ ही आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाईकोर्ट ने याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया है कि करीना कपूर खान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से यह किताब लिखी है। किताब का कवर पेज भी काफी आपत्तिजनक है। 1 जुलाई को अब मामले की अगली सुनवाई संभावित है।

याचिका में दलील दी गई है कि नाम में बाइबल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। एंथोनी का कहना है कि बाइबल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है। प्रभु यीशू की शिक्षा का वर्णन इस पवित्र पुस्तक में पाया जाता है। करीना की किताब में बाइबल का इस्तेमाल ठेस पहुंचाने वाला है।

जस्टिस जीएस अहलूवालिया की सिंगल बेंच ने करीना कपूर के अलावा किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनाट बुक्स से भी जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।

करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को प्रेग्नेंसी पर लिखी यह किताब लॉन्च की थी। उन्होंने इस किताब को अपना तीसरा बच्चा कहा था। किताब की लॉन्चिंग पर उन्होंने ऑनलाइन करण जौहर से चर्चा की और प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की। करीना ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही। वह कहती हैं कि यह किताब मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों को बताती है।