MP By Poll 2020: कांग्रेस का वचन, कोरोना मृतकों के परिजनों को नौकरी, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण

Congress: 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस का वचनपत्र तैयार, संविदाकर्मियों की नियुक्ति का वचन

Updated: Oct 02, 2020, 11:46 PM IST

Photo Courtsey : Business Standard
Photo Courtsey : Business Standard

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर अपना वचनपत्र तैयार कर लिया है। कांग्रेस ने कोरोना से मरने वालों के परिजनों को नौकरी देने का वादा किया है। पार्टी ने इस वचन पत्र में कृषि और किसान, सिंचाई, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, पेयजल, सड़क पुल, उद्योग, रोजगार, पर्यटन, संस्कृति, प्रशासनिक ,तथा अन्य पिछडा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण से लेकर कई अन्य वादे किए है। 

कांग्रेस ने सभी 28 सीटों के लिए अलग-अलग मिनी वचन पत्र तैयार किया है जिसमें पूर्व की कमलनाथ सरकार की योजनाओं को भी शामिल किया है। वचनपत्र के मुताबिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सौ यूनिट ₹100 बिल देने का वादा किया है। कर्मचारियों के बकाया डीए और वेतन वृद्धि जारी करने से लेकर अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की भी बात कही गई है। 

प्रदेश की सभी गौशालाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर गौ धन सेवा योजना शुरू करने और गौ सेवकों की सेवाएं लेने का भी वादा वचनपत्र में शामिल किया गया है। इसके अलावा पार्टी के इस मैनिफेस्टो का मुख्य बिंदु यह है कि कोरोना संक्रमित मुखिया की मौत पर परिवार के एक सदस्य को संविदा नियुक्ति देने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा फुटकर व्यापारियों को 50 हजार का ब्याज कर्ज मुक्त करने की और कोरोना संक्रमण को राजकीय आपदा घोषित करने का भी ऐलान पार्टी ने किया है।

और पढ़ें: MP By-poll क्या हरदीप सिंह डंग के बदले हुए रंग पर भरोसा कर पाएगी सुवासरा की जनता

मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है यह मेनिफेस्टो

जानकारों की मानें तो कांग्रेस का यब वचनपत्र कई मायनों में अहम है और यह उपचुनाव के लिए कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक भी साबित हो सकता है। बात दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस का वचनपत्र मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ था जिसमें किसानों की कर्जमाफी समेत कई अन्य वादे किए गए थे और कांग्रेस की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई थी। पिछले चुनाव में मिली जीत के तर्ज पर ही प्रदेश कांग्रेस अब मिनी वचन पत्र के सहारे 28 सीटों को जीतने की कोशिश में जुटी है।