एयरटेल के बाद जियो की भी एलन मस्क की कंपनी से हुई डील, भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल हो सकता है महंगा

इस एग्रीमेंट का असर आज रिलायंस के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 1263 रुपए के भाव पर पहुंच गए।

Updated: Mar 12, 2025, 02:04 PM IST

नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक जल्द ही देश में इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइड करेगी। स्टार लिंक ने कल यानी मंगलवार को ही एयरटेल के साथ डील किया था। इसके बाद आज देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने भी कंपनी स्टार लिंक के साथ सेटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए करार कर लिया है।

एयरटेल ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एलन मस्क की कंपनी के साथ डील होने की जानकारी दी है। बुधवार को जियो ने भी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी की स्टार लिंक से सेटेलाइट इंटरनेट को लेकर डील हुई है। समझौते के तहत एलन मस्क की कंपनी देश में रिलायंस जियो और एयरटेल के साथ मिलकर शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट सर्विसेस देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढे़ं: 2014 से अबतक देश में 90 हजार स्कूल बंद कर दिए गए, राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा

इस एग्रीमेंट का असर आज रिलायंस के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 1263 रुपए के भाव पर पहुंच गए। मंगलवार को शेयर 1247 रुपए पर बंद हुआ था। रिलायंस जियो के सीईओ मैथ्यू ओमन का कहना है कि हमारा लक्ष्य की भारत में हर एक शख्‍स चाहे वह कहीं भी रह रहा हो, उसे किफायती प्राइस पर तेज ब्रॉडबैंड सर्विस मिले। स्टरलिंक के साथ हुई इस एग्रीमेंट हमारे इसी प्रतिबद्धता को दिखा रही है। 

हालांकि, माना जा रहा है कि स्टारलिंक के आने से देश में इंटरनेट सर्विसेज काफी महंगा होगा। अमेरिका में Starlink के लिए सेटअप और मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। अभी भारतीय प्लान और हार्डवेयर की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अमेरिका में बुकिंग करने के बाद हार्डवेयर के लिए 499 अमेरिकी डॉलर का चार्ज देना होता है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 43 हजार रुपये है। वहीं मंथली सब्सक्रिप्शन 110 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 9 हजार रुपये होगी।

स्टारलिंक 100 से ज्यादा देशों में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट देती है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7 हजार से ज्यादा सेटेलाइट का सबसे बड़ा सेटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आसानी से किया जा सकता है। इसमें कंपनी एक किट उपलब्ध करवाती है जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। iOS और एंड्रॉयड पर स्टारलिंक का एप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करता है।