233 करोड़ में नया उड़नखटोला खरीदेगी मोहन सरकार, लग्जरी जेट बॉम्बार्डियर चैलेंजर 3500 का दिया ऑर्डर
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वर्ष पहले खरीदा गया जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से खराब पड़ा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर से चैलेंजर 3500 खरीदने का निर्णय लिया है।
भोपाल। कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी फिजूलखर्ची में कमी नहीं आने दे रही है। सीएम मोहन यादव ने तो लग्जरी में शिवराज सिंह चौहान को भी पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री बने अभी एक साल भी नहीं हुए हैं कि मोहन यादव सरकार नई उड़नखटोला खरीदने में जुट गई है। राज्य सरकार में 233 करोड़ में नया विमान खरीदने का निर्णय लिया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वर्ष पहले खरीदा गया जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से खराब पड़ा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर से चैलेंजर 3500 खरीदने का निर्णय लिया है। बुधवार को कैबिनेट बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। सरकार के आवश्यकता अनुसार कंपनी इसे आठ सीटर बना रही है। यह विमान लग्जरी जेट विमानों की श्रेणी में आता है।
कैबिनेट बैठक के दौरान 9271 करोड़ की सात बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई। जिसमें सीधी में 46 करोड़ रुपये की बोकारो सिंचाई परियोजना भी शामिल है। इन परियोजनाओं से 11 गांवों के 10 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा नेशनल ई विधानसभा एप्लीकेशन, ग्रीन गवर्नेंस केंद्र सरकार की परियोजना के तहत पेपरलेस प्रणाली में परिवर्तित होगी। इस प्रोजेक्ट पर 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 60% केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा। इसको लेकर विधायकों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
साथ ही इंदौर की मौजूदा जेल में कैदियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए लोक निर्माण विभाग 217 करोड़ रुपये की लागत से सांवेर में एक नई जेल का निर्माण करेगा। इंदौर की जेल को सांवेर में स्थानांतरित किया जाएगा।