Indonesia : माउंट सिनाबुंग पर फूटा ज्वालामुखी

इंडोनेशिया में 17000 से ज्यादा द्वीप हैं वहीं सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या तकरीबन 130 है

Updated: Aug 11, 2020, 02:18 AM IST

Next 
तस्वीरें हो रही हैं वायरल
1 / 4

1. तस्वीरें हो रही हैं वायरल

इंडोनेशिया में चर्चित माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी एक बार फिर से धधक उठा है। ज्वालामुखी फटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। यह ज्वालामुखी उत्तरी सुमात्रा के कारो में स्थित है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमानों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है।