Ujjain: एसपी का फर्जी FB अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी

MP Crime: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपयों की मांग, साइबर सेल मामले की जांच में जुटी

Updated: Aug 01, 2020, 07:14 AM IST

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फेसबुक पर 29 और 30 जुलाई के दौरान कई लोगों से चैट कर के पैसों की मांग की थी। जानकारी मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह ने तुरंत उस फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लाक करवाया और इस मामले की शिकायत माधव नगर थाने और साइबर सेल में की है।

एसपी मनोज कुमार सिंह ने साइबर सेल में शिकायत की है कि कोई अज्ञात शख्स उनके नाम का गलत उपयोग कर रहा है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना लिया था और उसने लोगों से पैसे की मदद के लिए सोशल मीडिया पर चैट करना शुरू कर दिया था। आरोपी ने फर्जी आईडी पर बाकायदा एसपी मनोज कुमार सिंह का फोटो भी लगाया था।

आरोपी ने एसपी के परिचितों से बीमारी का हवाला देते हुए 20 से 30 हजार रुपयों की मांग की थी। रुपयों को लेकर इंदौर निवासी परिचित ने सीधे एसपी से बातचीत की, तब मामले का खुलासा हुआ। मामले की सूचना मिलने पर उज्जैन एसपी ने फर्जी अकाउंट को बंद करवाया और साइबर सेल में इसकी शिकायत कर दी है। फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।