MP: बदनावर में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की दो प्रतिमाओं को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश

बदनावर नगर परिषद के सामने अंबेडकर चौराहे पर स्थित प्रतिमा के कान के पीछे का हिस्सा तोड़ा गया। जबकि वार्ड 14 जेल रोड स्थित सामुदायिक भवन में लगी प्रतिमा की नाक, कान, आंख और चश्मा तोड़ दिया गया।

Updated: Jan 18, 2025, 02:36 PM IST

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर में कुछ शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की दो प्रतिमा खंडित की है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बदनावर एसडीएम को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि बदनावर नगर परिषद के सामने अंबेडकर चौराहे पर स्थित प्रतिमा के कान के पीछे का हिस्सा तोड़ा गया। जबकि वार्ड 14 जेल रोड स्थित सामुदायिक भवन में लगी प्रतिमा की नाक, कान, आंख और चश्मा तोड़ दिया गया।

यह भी पढे़ं: MP: ब्लड कैंसर की चपेट में आ रहे मासूम बच्चे, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने जारी किया डरावना आंकड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही अंबेडकर के अनुयायी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। पुलिस ने विजय सूर्यवंशी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी शंकरलाल मकवाना ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला अध्यक्ष आशीष चौहान ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए प्रशासन के पास 5 दिन का समय है। इस अवधि में आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाए और खंडित प्रतिमाओं के स्थान पर नई प्रतिमाएं स्थापित की जाएं। मांग पूरी न होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के प्रदेश महासचिव सुनील चौहान ने भी घटना का विरोध करते हुए थाना घेराव की चेतावनी दी है।

इस घटना के बाद जिले का सियासी पारा चढ़ गया है। बदनावर से कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने घटना की घोर निंदा की है। विधायक ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी ऐसे शर्मनाक कृत्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है। अभी पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।'