Narendra Saluja: कमल नाथ रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर गए, ये रहा सबूत
MP By Poll 2020: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमल नाथ जब ग्वालियर गये थे तब रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल नहीं गए, कांग्रेस ने सबूत के तौर पर फोटो जारी कर दिया झूठ का जवाब

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ जब ग्वालियर तब तो रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा तक नहीं गए। वे देशभर में स्थापित किसी प्रतिमा पर नहीं गए हैं। चुनाव के समय ही यह सब क्यों याद आता है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि गृहमंत्री मिश्रा कह रहे है कि कमल नाथ जी जब ग्वालियर गये थे तब रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल नहीं गये थे। यह है उनके झूठ का जवाब... कमलनाथ जी तो गए थे लेकिन यह ज़रूर सच है कि जयभान सिंह पवैया के अलावा अन्य कोई भाजपा नेता उनको नमन करने नहीं गया।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कह रहे है कि कमलनाथ जी जब ग्वालियर गये थे तब रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल नहीं गये थे।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 2, 2020
यह है उनके झूठ का जवाब...
कमलनाथ जी तो गये थे लेकिन यह ज़रूर सच है कि जयभान सिंह पवैया के अलावा अन्य कोई भाजपा नेता उनको नमन करने नहीं गया... pic.twitter.com/BnY8BFafBA