MP में पेपर लीक होने से नर्सिंग परीक्षा स्थगित, 15 लाख में बेचे गए प्रश्नपत्र, भोपाल में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की परीक्षा स्थगित, पर्चा आउट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। एक बार फिर नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा के पेपर लीक हो गए है। बताया जा रहा है कि 15 लाख रूपए में प्रश्नपत्र बेचे गए हैं। फिलहाल मामला सामने आने के बाद एग्जाम निरस्त कर दिया गया है। ग्वालियर पुलिस ने पर्चा लीक मामले में 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, नेशनल हेल्थ मिशन की पहली पाली की परीक्षा सुबह ही करा ली गई थी। दूसरी पाली की परीक्षा शाम 3 से 6 के बीच में नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा होनी थी। मगर उससे पहले ही पर्चा आउट हो गया। इसके बाद एनएचएम ने परीक्षा निरस्त कर दी गई।
मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में एक बार फिर से शिवराज सरकार ने व्यापम जैसे घोटालों को हवा दे दी है। ग्वालियर में नर्स भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से 1 दिन पहले ही आउट हो गया। मिस्टर घोटाला की सरकार में मुन्ना भाई खुला खेल खेल रहे हैं।अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। pic.twitter.com/fIkkdIw86d
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) February 7, 2023
इसकी पुष्टि एनएचएम मध्य प्रदेश के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी केके रावत के आदेश से हुई है, जाे परीक्षा एजेंसी के एमडी को लिखा गया है। पुलिस ने ग्वालियर के डबरा की होटल से यूपी की इस गैंग को पकड़ा गया है। पकड़े गए संदिग्ध इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में करीब 50 हजार छात्रों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था। प्रदेश भर के अलग-अलग कॉलेजों में एग्जाम हो रहे थे। लेकिन पेपर लीक और एग्जाम कैंसिल होने के बाद अभ्यर्थियों में आक्रोश है। नाराज परीक्षार्थियों ने भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के बाहर विराेध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी इस मामले में मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने कहा कि, "शिवराज सरकार में माफियातंत्र हावी है। एनएसयूआई मेडिकल एजुकेशन में लगातार भ्रष्टाचार उजागर कर रही है। अब नर्सिंग पेपर आउट का मामला सामने आया है। कहीं न कहीं यह अधिकारियों और मंत्रियों के मिलीभगत से हो रहा है। एनएसयूआई चुप नहीं बैठने वाली। नर्सिंग घोटाले के खिलाफ हम आंदोलन और उग्र करेंगे।"