भोपाल में जंगल से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद, कांग्रेस बोली- बड़ी मछली पकड़ो

भोपाल के मेंडोरी इलाके के जंगल में गुरुवार देर रात आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक लावारिस इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए।

Updated: Dec 20, 2024, 06:25 PM IST

भोपाल| मेंडोरी इलाके के जंगल में गुरुवार देर रात आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक लावारिस इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। सोने की कीमत करीब 40.47 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में कार मालिक चेतन गौर से पूछताछ की जा रही है, जो आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का करीबी बताया जा रहा है। चेतन ने दावा किया कि उसे इस सोने और नकदी के स्रोत की कोई जानकारी नहीं है।

आयकर विभाग को यह सफलता मध्यप्रदेश में चल रहे रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ बड़े स्तर पर की जा रही छापेमारी के दौरान मिली। इनोवा कार जंगल में लावारिस हालत में खड़ी थी। खुफिया जानकारी के आधार पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां पहले से करीब 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां तैनात थीं। कार पूरी तरह से लॉक थी, जिसे गनमैन ने गन से शीशा तोड़कर खोला। कार में रखे बैग से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद हुई।

विभाग ने 18 दिसंबर को भोपाल और इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के ऑफिस शामिल थे। इस दौरान नकदी, सोने के गहने और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए थे।

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सोने और नकदी से भरी कार मिलने के बाद टीम सकते में थी। जब बैग खोला गया तो सभी चौंक गए। फिलहाल आयकर विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि यह सोना और नकदी कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

कांग्रेस ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह छोटी कार्रवाई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जांच एजेंसियों को छोटी मछलियों की बजाय बड़ी मछलियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भोपाल में रियल एस्टेट कारोबार में कई बड़े नामों का काला धन छिपा हुआ है।

यह भी पढे़ं: बाबासाहेब के अपमान पर MP विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नीले गमछे लहराए

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ईडी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियां बिना किसी दबाव के काम कर रही हैं और यह कार्रवाई इसका प्रमाण है।

इस बीच, आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर भी आयकर विभाग की नजर है। उनके घर और ऑफिस से 2.85 करोड़ रुपए नकद, आधा किलो सोना, हीरे और चांदी के गहने समेत संपत्ति के कई दस्तावेज मिले थे। माना जा रहा है कि यह सोना और नकदी उन्हीं के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।