सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया मैन ऑफ आइडियाज, GDP के 5.5 फीसदी तक लोन में छूट की लगाई गुहार

संभावित कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच शिवराज चौहान और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाक़ात के अनेक राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। मगर बताया जा रहा है कि सीएम ने कोविड मैनेजमेंट और प्रदेश के आर्थिक एवं कृषि हालातों पर चर्चा की

Updated: Jun 16, 2021, 03:10 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। मोदी और शिवराज की बैठक करीब 80 मिनट तक चली। वैसे तो अनेक राजनीतिक कयास पहले से लगाए जा रहे थे लेकिन बकौल शिवराज चौहान उन्होंने पीएम को प्रदेश में कोविड के हालात और उसके नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए जीडीपी के साढ़े पांच फीसदी लोन लेने की छूट के लिए भी मंजूरी की दरख्वास्त की है।

राज्यों को ऋण में छूट देने का किया आग्रह 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्यों को ऋण लेने में छूट को वापस बढ़ाने की मांग की है। पिछले साल राज्य को जीडीपी के 5.5 फीसदी तक ऋण लेने की छूट थी। लेकिन इसे घटाकर 4.5 फीसदी कर दिया है। शिवराज ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इस बात का आग्रह किया कि इसमें छूट बढ़ाई जाए ताकि राज्य 5.5 फीसदी तक ऋण ले सकें और विकास का कार्य किसी तरह बाधित न हो।

मोदी को कहा 'मैंन ऑफ द आइडियाज़'

बैठक खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी को मैन ऑफ आइडियाज बताया। शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट की और उन्हें मध्यप्रदेश में COVID19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मैंने कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी व तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की।' 

शिवराज ने आगे कहा, 'मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा है। प्रधानमंत्री जी मैन आफ आइडियाज़ हैं, उनके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में विकासकार्यों को और तेज़ी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।' 

सीएम ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से राज्य के विकास, जनकल्याण, COVID19 नियंत्रण, वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर चर्चा की है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के प्रकाश में और तेजी से कार्यों को आगे बढ़ा पाऊंगा।' 

मध्यप्रदेश में 0.2 फीसदी है पॉज़िटिविटी रेट 

शिवराज ने मध्यप्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में COVID19 को नियंत्रित करने के मामले में फैसले सरकार ने नहीं लिए, समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने लिए, इसके बारे में मैंने जानकारी दी। आज मध्यप्रदेश में कोरोना के 160 पॉज़िटिव केस आये हैं। पॉज़िटिविटी रेट केवल 0.2% है।

इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए उनकी सरकार जुटी हुई है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'COVID19 की थर्ड वेव को हम लोग कंट्रोल कर पाएँ, इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं। अधिकतम टेस्ट, पॉज़िटिव आए तो आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना, और जनता से कोविड एप्रोरप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाना जारी रहेगा।